राकेश कुमार की रिपोर्ट
चंडीगढ । संकट के समय अदम्य साहस का परिचय देने वाले और आग की लपटें में फंसी गर्भवती कर्मचारी काे बचाने पर हरियाणा राज्य सूचना आयोग में बुधवार को सूचना आयुक्तों भूपेंद्र कुमार धर्मानी, अरुण सांगवान, लेफ्टिनेंट जनरल कमलजीत सिंह और जय सिंह बिश्नोई ने गौरव शर्मा को 51 सौ रुपये नकद और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। गौरव शर्मा राज्य सूचना आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल कमलजीत सिंह के निजी सहायक हैं। बताया गया है कि हरियाणा राज्य सूचना आयोग के सेक्टर 8 स्थित कार्यालय में राजप्रीत असिस्टेंट हैं। इसी साल 31 जनवरी को आयोग की दूसरी मंजिल पर काम करने के दौरान उसके कपड़े हीटर की चपेट में आ गये और उसमें आग लग गई थी। मदद के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होने के कारण गर्भवति राजप्रीत भागते हुए भूतल पर आ गई। राजप्रीत ने आयोग की पहली मंजिल पर बने सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई के कार्यालय में अपनी जान बचाने के लिए घुसने की कोशिश की। यह देखकर गौरव शर्मा ने अपनी जान की परवाह न करके तुरंत उसकी आग बुझाई और उसे चादर से लपेटा। उन्होंने उसके पति को हादसे की सूचना दी और उसे गंभीर हालत में हस्पताल पहुंचाया। इस दौरान गौरव शर्मा खुद भी घायल हो गये व उसका कुछ शरीर व हाथ बुरी तरह से जल गए।