दीपक कुमार गर्ग कि रिपोर्ट
शहडोल- जिले के अंतिम छोर के एक छोटे से गावं निपनिया के रहने वाले प्रतिभावान खिलाडी घरेलु क्रिकेट की दुनिया में चर्चित चेहरा राजकिशोर तिवारी ( राजा ) ने 2003 – 2007 के बीच उतक्रस्ट विद्यालय शहडोल के लिए खेला वहीं 2007से 2011 तक राधा रमण इंजीनयर कालेज भोपाल का प्रतिनिधित्व किया !
राजा के ही प्रतिनिधित्व में दो बार युनिवर्सिटी विजेता भी रही है,
राजा ने शहडोल जिले में भी कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुके है क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है राजा अपने छेत्र में कई घरेलु मैचो में भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है, पपौध छेत्र के सभी टीमों में हिस्सा रह चुके है राजा , अपने ग्रह ग्राम निपानिया टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए , क्रिकेट को अलविदा कह दिया ! राजा के प्रतिनिधित्व में निपनिया टीम कई टूर्नामेंट में विजेता रही! राजा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है एक क्रिकेटर के तौर पर ये अपलब्धि के सांथ सांथ मध्य प्रदेश राज्य सिविल सर्विस आयोग्य उत्तर प्रदेश राजस्थान, क्षत्तिसगढ़ की मुख्य परिक्षा की तैयारी के सांथ एक क्रिकेटर के तौर पर उपलब्धि की है