अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी -आज के इस दौर में दूषित पर्यावरण को देखते हुए मानव जीवन को कहीं ना कहीं शुद्ध वातावरण की आवश्यकता बड़ी जोरों से पढ़ रही है। जिसके कारण आज दिन कई संगठन एवं पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा जगह जगह पर पौधारोपण जैसे नेक कार्य किए जा रहे हैं । आज इसी तारतम्य में मस्तूरी मुख्यालय के पचपेड़ी थाना प्रांगण में बुधवार को छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी के पदाधिकारियों ने छायादार बरगद का पौधे का पौधारोपण किया है। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में विजय सुमन, रघु यादव,विमल कांत, पप्पू यादव, रामहरि घृतलहरे, शिवदयाल यादव, अमित खुंटे, टिंमबु यादव, नरेंद्र टंडन, महिला आरक्षक चंदा यादव उपस्थित रहे।