रेशम वर्मा की रिपोर्ट
सूरजपुर- जिले के कोविड अस्पताल से एक मरीज लापता हो गया है। अस्पताल प्रबंधन के साथ कोतवाली पुलिस खोजबीन में लगे हुए है। लेकिन अभी तक गायब हुए मरीज का पता नही चल पाया है। जिससे परिजन तो परेशान है, ही साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी हलाकान है।
पूरा मामला इस तरह है, खोरमा प्रतापपुर के रहने वाले पति-पत्नी को कोरोना संक्रमित मिलने पर कोविड अस्पताल में 23 अप्रैल को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। आज सुबह पति के 4 बजे भोर से गायब होने की सूचना पत्नी ने अपने परिजनों को दी।जिसके बाद कोविड अस्पताल और परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी की, लेकिन मरीज नहीं मिला। निराश होकर अस्पताल प्रबंधन सहित पुलिस के उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस कोविड अस्पताल पहुचकर पतासाजी में जुटी हुई है। CCTV कैमरे से पता चला कि गुम मरीज 5 बजे सुबह तक कोविड अस्पताल परिसर में आखरी बार देखा गया। फिलहाल गुम मरीज को खोजने के लिए प्रशासनिक अमला के साथ पुलिस की टीम लगी हुई है।