सवांदाता प्रवीन गुलाटी
फरीदाबाद हरियाणा । गांव सारन के बृजवासी चौक पर कोई अनजान 500 रूपए के कई सारे नोट ओर गड्डी फेक कर चला गया। आनन फानन में पुलिस को जल्दी से सूचना दी गईं। पुलिस के आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आते ही सारे नोटो को सेनिटाइजर किया। उसके बाद सारे नोटों को कब्जे में लकेर गई और अब उन सारे नोटों की जांच होगी। उस आदमी की तलाश भी जारी है जिसने ये नोट जानबूझ कर गेरे या गलती से गिर गए। जवाहर कॉलोनी सारन में इस प्रकार की ये पहली घटना हैं। प्रशासन बड़े ही सही ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे है। ततपरता से इस प्रकार का काम किया ताकि लोगो की भीड़ ओर ना एकित्रत हो।