शेखर की रिपोर्ट
बोकारो – आज नेशनल इलिजिब्लिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट 2021) का आयोजन किया गया । जिले में इस परीक्षा को लेकर कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया था । उक्त परीक्षा में कुल 5005 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया। कोई भी परीक्षार्थी कोरोना की चपेट में न आने पाये इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी परीक्षार्थियों को करीब डेढ़ घंटे पहले बुलाया गया था ताकि केन्द्र में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके। अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। इन स्थानों पर बनाया गया था परीक्षा केंद्र चास अनुमंडल अंतर्गत बोकारो स्टील सिटी में नीट परीक्षा के लिए कुल 09 परीक्षा केन्द्र दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4, होलीक्रॉस बालीडीह, डीएवी पब्लिक सेक्टर-4, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-5, चिन्मया पब्लिक स्कूल सेक्टर-5, रेनबो पब्लिक स्कूल चास, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 बनाया गया था।