निखिल कश्यप की रिपोर्ट
जांजगीर,चापा एक वायरल वीडियो में अपनी मांग पूरी नहीं होने पर संविधान को आग लगाने की धमकी देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष ने आज पुलिस अधीक्षक माननीय विवेक शुक्ला को ज्ञापन दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक माननीय नारायण चंदेल के नेतृत्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने आज पुलिस अधीक्षक से भेटकर के ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई है कि अरुण पन्नालाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फ़ोरम एवं गुरविंदर सिंह चड्ढा जो कि एक वायरल में वीडियो में बोल रहे है कि धर्मांतरण तो उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्हे सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय । अगर उनकी सुरक्षा की मांग अगर पूरी नही की जाएगी तो वे संविधान को आग लगा देंगे। वायरल वीडियो में वे स्पष्ट रूप से बोल रहे है कि संविधान में उन्हे धर्मांतरण करने का अधिकार दिया हुआ है,तब वे धर्मांतरण का काम करते हैं। इस तरह का बयानबाजी करके धार्मिक भावनाओं को उकसाने का कार्य उसके द्वारा किया जा रहा है। जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है। इनके बयानबाजी से विद्वेष की भावना भड़क सकती है उन के ऐसे बयान पर रोक लगाया जाय और उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि इस संबंध में तत्काल उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करें।