मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट
अनूपपुर-तीन दिन से लापता युवक का शव एक गड्ढे में दबा हुआ मिला। युवक की हत्या कर अज्ञात लोगों द्वारा जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। गड्ढे से शव बाहर निकलवाकर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। यह सनसनीखेज मामला जिले के नगर पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक 15 का है।
यह है मामला-बच्चों को खेलते समय दिखा हाथ
सोमवार की शाम एक 35 वर्षीय युवक का शव जमीन में दबा हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक का नाम भीमसेन रौतेल है। थाना प्रभारी जैतहरी के के त्रिपाठी ने बताया कि यह युवक पिछले दो-तीन वर्षों से ससुराल जैतहरी में रह रहा था। जो जैतहरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम क्योंटार का निवासी है। जिस जगह पर युवक का शव मिला वहां आसपास कोई घर नहीं है। बताया गया है कि कुछ बच्चे घटनास्थल के पास खेलते हुए पहुंचे तो उन्हें जमीन से बाहर हाथ निकला हुआ दिखा तब यह मामला उजागर हुआ। पुलिस को सूचना पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया। बताया गया है कि मृतक 6 अगस्त की रात से लापता था। भीमसेन का शव बस्ती तिपान नदी जाने वाले सीसी रोड के किनारे करीब 10 मीटर अंदर खाली मैदान में दबा मिला। युवक चड्डी और लोवर पहना हुआ था। स्वजनों के अनुसार भीमसेन घटनास्थल के पास बनी झोपड़ी में रात को सोने गया था अगले दिन से वह लापता रहा। पुलिस युवक की हत्या मान रही है। देर शाम शव को जमीन से बाहर निकालकर जैतहरी अस्पताल के पोस्टमार्टम घर भिजवाया गया।युवक की पत्नी भी घर पर नहीं थी वह किसी रिश्तेदारी में गई हुई थी मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक जैतहरी थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम एवं अग्रिम जांच पड़ताल की कार्यवाही की जा रही थी।