डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – भखारा तहसील के ग्राम कोसमर्रा निवासी सेवानिवृत्त आई टी आई विभाग आर एल कंवर की सुपत्री का लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक वाणिज्य पद पर चयन हुआ है जिससे ग्राम कोसमर्रा में हर्ष का विषय है बधाई देने वालो का तांता लगा है पढ़ाई के क्षेत्र में शुरू से ही मेघावी छात्रा रही पुष्पांजलि कंवर की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई हाई स्कूल हायरसेकंडरी की शिक्षा गैलेक्सी स्कूल भखारा सेप्राप्त कर उच्च शिक्षा हेतु प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित महंत कॉलेज से प्राप्त कर छत्तीसगढ़ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर सहायक प्राध्यापक के लिए चयनित हुई है, घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा जिसके फलस्वरूप बड़ी बहन नेहा कंवर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांकेर में लैब टेक्नीशियन के पद पर अपनी सेवा दे रही हैं, भाई रविकिशोर कवर मैकनिकल इंजीनियरिंग के पश्चात प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छोटा भाई सागर कंवर भिलाई से पोलटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत हैं चयनित होने के पश्चात इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता, पिता गुरुजनों को दिया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।