संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स फंड में दान देने की लोगों से की गई अपील कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव में नजर आने लगा है। गांव के बुजुर्ग, जिनकी उम्र 60 वर्ष के पार है, लागातार आगे आकर पीएम केयर्स फंड में अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि भेज रहे हैं। प्रखंड के पिपरडीह गांव निवासी 75 वर्षीय रामप्रसाद विश्वकर्मा ने अपने वृद्धा पेंशन की आधी राशि पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया। इसके बाद लमारी कला गांव की तीन वृद्ध महिलाएं- मानमती कुंवर, जीरा कुंवर व सूरजी देवी ने भी 24 अप्रैल को क्रमशः 511, 501, 51 रुपए का दान दिया।
इधर सोमवार को लमारी कला गांव के हीं 73 वर्षीय वृद्ध गणेश रजवार, 78 वर्षीय वृद्ध बचिया कुंवर ने 200-200 रुपए पीएम केयर्स फंड में दान दिया। साथ ही 50 वर्षीया विधवा शिवरानी कुंवर व देवंती देवी ने भी 101-101 रुपए की राशि दान दिया। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम सभी की हमेशा चिंता करते हैं। आवास हो, मुफ्त गैस हो या वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन हर जरुरतमंदों को इसका लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री ने पहली बार कोरोनावायरस से फैली भयावह बीमारी में हम सभी से मदद मांगी है। यह हमारा फर्ज है कि हम सभी बेहिचक उनकी मदद करें। यही सोचकर हम सभी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान दिया है।