संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : पूरा देश कोरोना जैसे संक्रमण रोग से संक्रमित है। झारखण्ड में भी आज तक 83 लोग इसके चपेट में है। संस्था दृष्टि युथ आर्गेनाइजेशन का कहना है की हमारे गृह क्षेत्र कांडी प्रखंड के डुमरसोता, कांडी, पतहरिया पंचायत के सड़की गांव में धड़ल्ले से खुले में शराब की बिक्री की जा रही है और हर शाम भहटियो में शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है स्थानिए प्रशासन जब जांच के लिए पहुंचते है शराबी और विक्रेता भाग निकलते है जबकि ग्रामीणों का कहना है की शरबीओ के आवागमन से हम ग्रामीण परेशांन रहते है। खासकर अभी कोरोना को लेकर सचेत रहने की जरुरत है ग्रामीणों ने यह बात दृष्टि युथ आर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर को दी। शेखर ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय हरिहरपुर ओपी प्रभारी अर्जुन पासवान को दे दी है। उन्होंने बताया की हमे ऐसी सूचना गुप्त माध्यम से दिया जाए ताकि मौके पर हम करवाई कर सकें। शशांक शेखर ने कहा की अगर प्रशासन इस पर रोक लगाने में सक्षम नहीं रहेंगे और आज शराब भटियो को सील नहीं करती है तो हम CMO ,गृह सचिव झारखण्ड ,झारखण्ड पुलिस मुख्यालय और उप महानिरीक्षक तक को यह सुचना देंगे ताकि इसपर रोक लग सके। शशांक शेखर यह बात आज मिडिया के बिच आकर अपने गृह डुमरसोता से संस्था के सदस्यों के साथ दिया और संस्था ने आग्रह करते हुए हरिहरपुर OP से कहा की कृपया अनदेखा न करे उसे जल्द से जल्द सील करे ताकि आवागमन कम हो !कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार उप सचिव रोशन कुमार सोनू कुमार और अंकित दुबे उपस्थित थे !