गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
झांसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में श्री संतोष साहू जी के निर्देशन में झांसी महिला व्यापार मंडल नगर शाखा हरियाली तीज का कार्यक्रम गरीब औरतों के साथ मना रही है यह कार्यक्रम नगर अध्यक्ष अंजलि दत्ता की अध्यक्षता में एवं डॉ श्वेता पाराशर के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसके तहत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा लहर की देवी के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली औरतों को साड़ियां चूड़ियां मेहंदी बिंदी ब्लाउज पीस सिंदूर अलता यह सब दान किया गया इस अवसर पर कोमल बकतानी, रचना सक्सैना श्वेता नामदेव उपस्थित रहे अंत में पूनम दिनकर ने सबका आभार व्यक्त किया