हरिश साहू की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा । जनपद पंचायत अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के उप सरपंच के खिलाफ एसडीएम जांजगीर से मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी मास्टर रोल में चढ़ाने की शिकायत की गई है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कल्याणपुर के उपसरपंच राकेश मोहन शर्मा की फर्जी हाजिरी मनरेगा के मास्टर रोल में चढ़ाई गई है साथ ही उनकी माता पद्मावती पंच 4 वार्ड, पिता योगेश्वर शर्मा की भी हाजिरी मनरेगा के तहत बन रहे गठान में चढ़ाई गई है ।
दरअसल मनरेगा के तहत गठान में पशुओं के लिए तलाब बनाया जा रहा है जिसमें उपसरपंच राकेश मोहन शर्मा समेत उनके माता – पिता का घर बैठे हाजिरी चढ़ रही है, न्यायालय और मनरेगा में एक साथ उपस्थित कैसे।
पंचों, उपसरपंच तथा सरपंच की घर में बैठे फर्जी हाजिरी की कहानी तो जिला में सुनी और देखी जाती है परंतु एक ही व्यक्ति जो गांव के उप सरपंच के पिता है साथ ही गांव में गौटिया और प्रतिष्ठित व्यक्ति माना जाता है, उसने एक साथ न्यायालय और मनरेगा में उपस्थिति कैसे दी होगी ।
सरपंच लता लहरें जो गांव की मुखिया है उसने उपसरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं किया और पात्र लोगों का हक मारकर अपात्र लोगों के नाम मनरेगा के मास्टर रोल में चढ़ा रहे हैं और यही हाल रोजगार सहायक का है जो संविदा के पद पर होने के कारण कोई आधार नहीं होता है ।
फिलहाल अब देखना यह है कि उपसरपंच राकेश मोहन शर्मा के लिए की गई इस शिकायत पर जिला पंचायत और एसडीएम कार्यालय क्या करवाई करते हैं ।
कल्याणपुर के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे लिए सरकार मनरेगा कार्यक्रम चला रही है परंतु हमारे जैसे जरूरतमंद और गरीब लोगों को मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है बल्कि गांव के पंच, सरपंच और उपसरपंच उसके बाद गांव के प्रभावशाली लोग मनरेगा में अपना नाम जुड़वा देते हैं और हमारे जैसे लोग हाथ मलते रह जाते हैं ।
ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सरपंच का कहना है मुझे फर्जी हाजिरी चढ़ाने दबाव दिया जाता है शिकायत की धमकी दी जाती है ।
रोजगार सहायक ने कहा मैंने सरपंच से सलाह लेकर ही हाजिरी चढ़ाई है अकेले ही यह नहीं किया है ।