पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 12वीं किस्त के 2000 रुपये बहुत जल्द किसानों के खातों में आने वाले हैं। इसका इंतजार 12 करोड़ से अधिक किसानों को है। अगस्त-नवंबर की इस किस्त किसानों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि कहीं सूखे की मार और कहीं बाढ़ के कहर से जूझ रहे अन्नदाताओं के लिए यह रकम मरहम का काम करेगी। 12वीं किस्त कब आएगी या राज्य सरकारों ने अब तक क्या काम किया, इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना पड़ेगा। आप और आप जैसे 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए यह खबर इसलिए जरूरी है कि अब स्टेटस देखने का तरीका बदल गया है।
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पिछले दिनों एक बड़ा बदलाव किया गया। इसके तहत मोबाइल नंबर से लाभार्थी स्टेटस नहीं देख पाते, लेकिन यह सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है। एक बार फिर आप अपने मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपना रजस्ट्रेशन नंबर याद है तो उसके जरिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें इस बदलाव के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 9 बदलाव हो चुके हैं।
पहले यह थी व्यवस्था
आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है, किस बैंक में पैसा क्रेडिट हुआ है, ट्रांजैक्शन फेल हुआ है तो कारण क्या हैं, आदि-आदि। पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। बाद में पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्टेटस देखने की सुविधा बंद हो गई। पहले केवल आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस देखा जा सकता था। अब बैंक अकाउंट नंबर हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।