योगेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
जांजगीर जिला – जांजगीर के केरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम के पास घर में रखें गांजा के साथ आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है मामले में पुलिस जांच कर रही है । पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की जांजगीर के केरा रोड में एसबीआई एटीएम के पास मोहन राठौर ने अपने घर में गांजा छिपाकर रखा है और बिक्री कर रहा है इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और 2 किलो 7 सौ ग्राम गांजा के साथ आरोपी मोहन राठौर को गिरफ्तार किया इससे कुछ दिन पहले ही आदर्श ग्राम पंचायत केरा में ही गांजा तस्करों को पकड़ा था जिसमें नवगढ़ थाना पुलिस मुखबिर की सूचना के के आधार पर नवगढ़ थाना द्वारा कार्यवाही की थी तथा क्षेत्र में लगातार गांजा तस्करी का मामला सामने आ रहा है तथा सूचना के अनुसार से उड़ीसा से केरा होते हुए पूरे क्षेत्र में तस्करी किया जाता है।
तथा पुलिस भी गांजा तस्करों को अपने चंगुल में ले रहे हैं तथा इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कारवाही की गई और आरोपी मोहन राठौर को न्यायिक हिरासत में जैन भेज दिया गया है।