शेखर की रिपोर्ट
घटना धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के राजस्थानी धर्मशाला के पास दो गुटों के बीच फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग को गोली लगी सभी को जख्मी हालत में सभी को अस्पताल भेजा गया जिसमें एक को चिकित्सकों की मृत घोषित कर दिया दरअसल कहना यह है कि कतरास के राजस्थानी धर्मशाला के समीप सिंह जी की चाय दुकान में बैठे चर्चित निरसा गांजा कांड के आरोपी नीरज तिवारी अमन गैंग के रौनक गुप्ता और रोहित गुप्ता बैठ के चाय पी रहे थे अचानक से एक बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गुरुवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की फायरिंग में नीरज तिवारी की मौत हो गई घायल रौनक और रोहित का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है आपको आपको बताते जाएं कि इस फायरिंग में शूटर अमन सिंह का हाथ बताया जा रहा है पुलिस को सूचना मिली है कि अमन जैन की आशीष रंजन उर्फ छोटू ने हमलावरों के साथ मिलकर एक घटना को अंजाम दिया है गुरुवार के रात करीब 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर दो हमलावर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ 15 से 20 राउंड फायरिंग कर भाग गए हमलावरों ने नीरज तिवारी को टारगेट कर फायरिंग की थी वही साथ में खड़े नीरज तिवारी के पुराने मित्र वह हाल के दोनों में अमन सिंह बैंक के लिए काम कर रहे रौनक गुप्ता और रोहित गुप्ता को भी गोली लगी दोनों के हाथ और पांव में गोली लगी है जबकि रोहित गुप्ता के हाथ में गोली लगी है और निश्चित नर्सिंग होम में ही डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं घटना से पुलिस ने खोखा बरामद किया है गोली लगने के बाद नीरज तिवारी को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद वहां के लोगों में काफी डर और भय भरा हुआ है वही कतरास बताती है कि यह कोई आपसी रंजिश का खेल नहीं है बल्कि बाहर से कोई शूटरों ने हमला किया है सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जबकि बाघमारा एसडीपीओ निशा और एसडीपीओ मनोज सरकारी अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी रासबिहारी लाल और विनय कुमार भी अस्पताल पहुंचे।