हरिश साहू की रिपोर्ट
महासमुन्द । अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन की बिक्री करते हुए डॉक्टर महासमुंद पुलिस के शिकंजे में है। डॉक्टर से 06 नग जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति माईलेन कम्पनी का शासकीय इन्जेक्शन बिक्री हेतु रखा है एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। राजिम मोड़ महासमुन्द के पास पहुचे जहाॅं एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे पकडा गया।
जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम दैत्यनाशन पटेल पिता ऋषि कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष सा. डाक्टर जिला अस्पताल महासमुन्द का रहने वाले बताया। जिसकी तलाशी लेने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन 100एम.जी. माईलेन कंपनी का 06 नग प्रत्येक रेमडेशिवीर इन्जेक्शन का कीमत 3,400/- रूपये जुमला कीमत 20,400/- रूपये का मिला जिसे मौके पर जप्त किया गया।
कोरोना महामारी को देखते शासकीय हाॅस्पिटलों में यह रेमडेशिवीर इन्जेक्शन मरिजों को लगाने हेतु रेमडेशिवीर इन्जेक्शन शासकीय रूप से प्रदाय किया जाता है जिसे अवैध रूप से अधिक मुल्य में मुनाफा कमाने हेतु विक्रय करने हेतु रखा गया था। रेमडेशिवीर इन्जेक्शन प्राईवेट हस्पतालों में कमी होने के कारण यह प्रति नग इन्जेक्शन मार्केट में 20,000/- रूपये से अधिक मुल्य में बेची जानी सूचना मिली थी।
आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप धारा 102 जौ.फौ के तहत कार्यवाही गयी है। व आगे कार्यवाही हेतु ड्रग कंट्रोल विभाग को सौपी गई व इसकी सूचना कलेक्टर महासमुंद को भी दी गई है।