शेखर की रिपोर्ट
धनबाद में जज कांड की गुत्थी अभी तक सुलझी ही नहीं थी कि फिर एक बार धनबाद का लोयाबाद थाना क्षेत्र गोली और बम से थरथराया गया दरअसल घटना यह है कि आउटसोर्सिंग कंपनी रामावतार द्वारा रविवार के दिन भूमि पूजन किया जा रहा था उसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े भूमि पूजन में आकर गोली और बम से फायरिंग करने लगे।
बताया जा रहा है कि नियोजन की मांग को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने घटनास्थल पर यह अंजाम दिया। वहीं घटना स्थल पर आउटसोर्सिंग कंपनी रामावतार के प्रबंधक बाल बाल बचे इस घटना से कंपनी के एंपलाई दहशत में है दरअसल कंपनी के नियोजन मांगने वाले एक पक्ष पहले से थाने का घेराव कर चुके हैं आपको बताते जाएगी वही कंपनी में एक महिला के साथ कंपनी प्रबंधक पर छेड़खानी का आरोप भी लगा है
कंपनी के इंचार्ज सुरेश सिंह ने कहा कि रविवार के दिन भूमि पूजन में कुछ असामाजिक तत्व 20 से 25 राउंड गोली फायरिंग की गई वहीं इस घटना में लोग बाल-बाल बचे बचे छेड़खानी के आरोप में घटना की जांच चल रही है उन्होंने कहा कि अगर की तरह से फायरिंग और बम बाजी की घटना होती रही तो 200 करोड़ निवेश का खनन करने में जुटी कंपनी वापस चली जाएगी इसे बेरोजगार का नुकसान ग्रामीण को ही होगा वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।