हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर (छत्तीसगढ़) । शिवसेना के एव शिवसैनिक रविकांत तारक(सोनु दिवाना) प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना महामारी से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा लिए गए संचार बंदी का स्वागत किया है । संचारबन्दी के दौरान शिवसेना के रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने अभनपुर विधानसभा के शिवसैनिकों को पदाधिकारियों , प्रशासनिक निर्देशों के पालन करने व महामारी के इस दौर में आम जनता के प्राणों की रक्षा के लिए केंद्र व राज्य की सरकार , प्रशासन व आम जनता की मदद करने अपील की है उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा था उसके लिए संचारबंदी का निर्णय हालाकि बहुत पहले ही ले लिया जाना उचित होता और उस समय ही राज्य की सीमाओं पर कड़ाई से जांच इत्यादि कार्यक्रम करने पर कोरोना संक्रमण अधिक फैलता भी नहीं । हालाकि लॉकडाउन के कारण मध्यम व गरीब तबके के परिवारों को दिक्कतें आती हैं लेकिन फिलहाल अन्य कोई सुरिक्षित तरीका यह होता है छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार द्वारा मध्यम व गरीब तबके के परिवारों को लॉकडाउन के दौरान परिवार के भरणपोषण लिए दो माह का चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है , यह सब लेकिन राज्य सरकार को चाहिए कि गरीब परिवारों के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों को भी अर्थात बीपीएल कार्ड धारकों के साथ ही एपीएल कार्ड धारक परिवारों को भी निःशुल्क चावल , गेहूं , दाल , चना गुड़ , नमक एवं केरोसिन तेल उपलब्ध कराया जाना चाहिए । शिवसेना के रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने जिला प्रशासन को सलाह देते कहा कि विषाणु संक्रमण रोकथाम व उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की पर्ची लिखने के बजाय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाना चाहिए । इस तरह बेवजह मेडिकल स्टोर्स में भीड़ नहीं होगी और कालाबाजारी की शंका भी नही होगी । क्योंकि राजधानी सहित अन्य कई जिले में कुछ दवाओं का कलाबाजारी की खबर सामने आ रही हैं ऐसे में रायपुर के लिए आरंभ से ही सतर्क रहना उचित होगा ।