डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी .पुरनदेश्वरी के विवादित बयान पर की भाजपा विश्व के सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमारे कार्यकर्ता पीछे मुड़कर थूक दे तो कांग्रेस के पूरे मंत्री मंडल बह जाएँगे ।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लक्ष्मीकांता साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व वक्ता प्रदेश कांग्रेस एवं हेमन्त साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने संयुक्त बयान मे तंज कसते हुए कहा कि प्रभारी डी पुरेन्देश्वरी का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ प्रतीत होता हैं।
क्योंकि आज मानव समाज सभ्यता की ,सफलता की ,सहिष्णुता की , समानता की , सम्मान, सहजता, सरलता की एक अनूठी मिसाल बन चूंकि हैं।अब कोई अनपढ़ गवार नही रहा हैं, शिक्षा ने छोटे से गांव से लेकर पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है , अब देश का हर नागरिक सुशिक्षित हैं, अपनी सम्मान की रक्षा करना जानती है।
गाली, गलौज , थूकना चाटना ऐसे अपशब्दों का प्रयोग, हमारी भारतीय संस्कृति में इसका कतई भी कोई स्थान नही है ।
किसी रास्ट्रीय पार्टी के प्रभारी का किसी राष्ट्रीय पार्टी के मंत्री मण्डल को थूक में बह जाएंगे कहना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है,
इससे स्पष्ट प्रतीत होता हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा कुंठाग्रस्त से ग्रसित हो चुके हैं। कांग्रेस के खिलाफ बोलने के लिए उनके पास एक भी बिंदु नही बचा हैं।क्योंकि कोरोना काल की विपरीत स्थिति के बाउजूद कांग्रेस नीत भुपेश बघेल की सरकार ने सिर्फ ढाई वर्षों में ओ कर दिखाया है जिसकी भाजपा ने कभी कल्पना भी नहीं की थीं इसलिए कांग्रेस के प्रति उनकी मानसिकता कुंठित हो चुकी हैं।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मंत्रिमंडल का अपमान मतलब पूरे छत्तीसगढ़ के जनता के सम्मान को कुठाराघात करने का प्रयास किया गया है क्योंकि प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से अपनी सरकार चुनी हैं ।आगे लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू ने कहा कि ऐसे अपमान जनक शब्दों की जितनी निंदा की जाए वह कम है।छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पूरे भारत वर्ष में एक अलग ही पहचान है, क्योंकि यहाँ के लोग बहुत ही सिदे सादे व सरल स्वभाव के है व आपसी भाई चारे को जीवित रखे हुए हैं।इसके लिये भाजपा प्रभारी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व व्यवहार को समझनी होगी, इसलिए प्रभारी डी पुरेनदीश्वरी को
पूरे छत्तीसगढ़ की जनता व मंत्री मंडल से क्षमा मांगनी चाहिए ।