नितीश कुमार की रिपोर्ट
पालीगंज/ बिहार में होनेवाली आगामी पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय बाजार स्थित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एनआर कटवाने के लिए शुक्रवार को लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दूं कि बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान मतदान कराई जाएगी। जिसकी तिथि 29 सितंबर को निर्धारित की गई है। वही दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन करने के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार 3 सितंबर से एनआर कटवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके दौरान पालीगंज स्थित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एनआर कटवाने के लिए शुक्रवार को पहले दिन लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस सम्बंध में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बतलाया कि लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर एनआर कटवाने के लिए पांच काउंटर बनाया गया है