डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शशिकांत साहु के नेतृत्व में भुपेश भघेल के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर आगमन हुआ, इस दौरान विभिन्न जिलो में इनके यात्रा की जिम्मेदारी लेते हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा नया रायपुर, रायपुर शहर, ग्रामीण , धर्म नगरी राजिम, अभनपुर ,
मगरलोड, कुरुद, धमतरी गंगरेल बांध, पाटन पहुँचे,
व मगरलोड ब्लाक के सेनानी गौरव ग्राम खीसोरा लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू छाया विधायक कुरुद के निवास में आगमन हुआ ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड ,जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्वागत व सम्मान समारोह रखा गया जिसमें प्रतिनिधि मंडल प्रमुख शशिकांत साहू ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ आकर अपने आप को सौभाग्य शाली मानते हैं। यहाँ हमे कांग्रेस के साथियों का भरपूर प्यार मिला। कांग्रेस की यहाँ बहुत ही मजबूत सरकार हैं, इस मज़बूती को हम भी समझने आये है , ताकि इनका क्रियान्वयन हम आगामी उत्तर प्रदेश के विंधानसभा चुनाव में कर सके ।
यहाँ आकर हमे ये समझ मे आया कि कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को जितनी तेजी से संपूर्णता की ओर अग्रसर किये हैं।शायद ही कोई सरकार इतना तेजी से किया होगा , जिसका परिणाम है कि यहाँ के किसान, मजदूर, युवा वर्ग, शिक्षित युवाओं को रोजगार, व्यापारी , कर्मचारी सभी के विकास की दर में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हुई हैं । व पशुधन का सम्मान करते उनके गोबर को खरीदने का निर्णय बहुत स्वागत योग्य व अचंभित करने वाली है, जिसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही , और छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजाब ,हरियाणा , गुजरात जैसे सम्पन्न राज्यो की श्रेणी में उभरता हुआ एक नया धनाढ्या राज्य बन कर उभरा हैं , इसके लिये कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार बधाई के पात्र है ।
इसी तरह कांग्रेस की सरकार काम करते रहे तो आगामी पंद्रह वर्षो तक यहाँ कांग्रेस की सरकार बनती रहेगी।
इस बीच डीहु राम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस मगरलोड, राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, गिरीस साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग,
हेमन्त देवांगन सचिव जिला कांग्रेस , झुमुक साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस मगरलोड , भुवन साहू महामंत्री ,
चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, तोरण साहू, तोषण साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस , जगदीश साहू सरपँच आप सभी ने सभा को संबोधित किये , व प्रमुख रूप से सर्वेश बाफना जनपद सदस्य , किसुन निषाद उप सरपंच, राहुल साहू ,लोकेश साहू, बिष्णु साहू, बाबूलाल साहू, नंदलाल निषाद, झलेन्द्र साहू, ईश्वर साहू , भीम साहू , मोक्षमदन साहू, शंकर साहू
टेटकू यादव,क्षेत्र व ग्राम वाशी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हेमन्त साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस व आभार सरपंच खीसोरा गिरेश साहू ने किया।