मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट
अनूपपुर प्रधानमंत्री जी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के तहत सामुदायिक पौधरोपण जिले के चारों विकासखण्डों के चयनित 21 कलस्टरों के 30 स्थानों पर कम से कम 71 पौधें कुल 2500 पौधें समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाए गए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए चयनित स्थानों पर पूर्व से ही गड्ढे का निर्माण व पौधरोपण हेतु अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिला पंचायत के जिला ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिकारी श्री राघवेन्द्र पटेल ने जानकारी में बताया है कि जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 4, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत 8, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत 9, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 6 स्थलों का चयन महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सघन सामुदायिक पौधरोपण के तहत स्थानीय स्तर पर उपयुक्त पौधों की प्रजातियों का चयन को प्रत्येक प्रजातिवार के पौधों के रोपण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
कलेक्टर एव जिला पंचायत सीईओ ने पपरौड़ी में रोपे पौधे
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सामुदायिक वृक्षारोपण के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया व जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश तिवारी व जनप्रतिनिधिगणों व ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत पपरौड़ी में 71 से अधिक फलदार पौध का रोपण किया गया। कलेक्टर सुश्री मीना ने इस अवसर पर आम एवं अशोक के पौधे का रोपण किया।