अजय कुमार की रिपोर्ट
पटना बिक्रम शुक्रवार की बीती रात करीब 11 बजे बिक्रम पालीगंज पथ पर मंझौली गांव के समीप दो बाईक आमने सामने से टकरा ग ई । जख्मी लोगो की नाजुक गंभीर.हालत देखते हुए अख्तियारपुर स्थित जगवंदन सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से पीएचसी बिक्रम ले जाया गया था, जहाँ से नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर की गई। पीएमसीएच में इलाज के दौरान तीनो की हुई मौत। जानकारी के अनुसार एक मृतक शख्स परमानंद मांझी हथियकन सराय,मनेर थाना के बताये जा रहे है