हरिश साहू की रिपोर्ट
जांजगीर । जिला बनने के 22 वर्षों के बाद जांजगीर-चांपा जिला विकसित जिला की ओर अग्रसर हो रहा है, और जिले में उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस बढ़ती हुई संख्या एवं विद्यार्थियों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को जांजगीर में अविलंब विश्वविद्यालय स्थापित करना चाहिए, यह बात पूर्व छात्र नेता अभिमन्यु राठौर ने कहा एवं उन्होंने आगे कहा कि जिले के 40 से अधिक महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला मुख्यालय में संचालित ठाकुर छेदीलाल शासकीय अग्रणी महाविद्यालय जहां यूजी से लेकर पी जी एवं एलएलबी तक के कक्षाएं संचालित हो रही हैं महाविद्यालय के पास पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है, साथ ही वर्तमान में महाविद्यालय के लिए नवीन भवन की भी स्वीकृति हुई है, विद्यार्थियों के हित को देखते हुए एवं उनको हो रही समस्याओं को देखते हुए जांजगीर में विश्वविद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है।
जांजगीर आसपास के जिलों एवं नगरों के मध्य में स्थित है जहां विद्यार्थी आकर आसानी से अपना कार्य निपटा सकते हैं और जांजगीर आने में भी किसी प्रकार की साधनों में भी कोई कमी नहीं है इसलिए राज्य सरकार यहां अविलंब विश्वविद्यालय स्थापित करें।