सन्नी यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। मजदूरों की भूमिका आधुनिक भारत के निर्माण में किसी से छिपी नही है।हमारे श्रम वीरों की तपस्या का ही परिणाम है कि हमारा देश आज वैश्विक स्तर पर अपनी धाक बनाये हुए है।उन्ही श्रम वीरों को सम्मान देने के लिए 1889 में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरूआत की गई।
आज इसी अवसर पर जांजगीर-चाम्पा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष- चौलेश्वर चन्द्राकर जी जैजैपुर विकासखण्ड के ग्राम-कोटेतरा पहुंचे जंहा मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों से उनका हाल चाल जाना उनके हितों में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो व मजदूर दिवस के बारे में और उनके योगदान से अवगत कराया साथ ही स्वयं उनके साथ श्रम दान भी किया।
विश्व त्रासदी कोरोना महामारी से बचाव के ऐहतियातन सुझाव और उपायो को अपनाने बल दिया अंत मे सभी मजदूरों को श्रीफल व गुड़ चना खिला कर उनका सम्मान भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक अध्यक्ष-अमर सिंग बनाफर, जिला-सदस्य-टेकचंद चन्द्रा, इंद्रा राजेश लहरें,ग्राम सरपंच सिदार,रोहित चन्द्रा,जैजैपुर पार्षद-राकेश अग्रवाल बोध शाय चन्द्रा, नारायण मनहर,ईश्वरी भारद्वाज,अभिषेक,स्वर्णकार आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस उक्ताशय की जानकारी जिलाप्रतिनिधि- अनिल रत्थु चन्द्रा ने दिया