कस्तुरी साहू की रिपोर्ट
बालोदा बाजार (सिमगा)। क्वारेन्टाइन केन्द्र चन्देरी से आज पुणे महाराष्ट्र से आये प्रवासी श्रमिक परिवार लोमन निषाद, संतोषी निषाद व उनके 2 बच्चे सोनी ओर मूलचंद को 14 दिवस की क्वारेन्टाइन अवधि में माध्यमिक शाला चन्देरी में 14 मई से ठहराया गया था।
इस दौरान इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ओर आज पर्यन्त तक स्वस्थ्य होने से उक्त परिवार को सरपंच श्री विशाल मानिकपुरी, सचिव श्री अवधराम साहू, क्वारेन्टाइन केन्द्र प्रभारी उमेश गोस्वामी द्वारा क्वारेन्टाइन केंद्र से छुट्टी कराया गया।
इस बीच सरपंच श्री विशाल मानिकपुरी द्वारा श्रमिक परिवार को मास्क व साबुन देकर नियमित हाथ धुलाई ओर मास्क का उपयोग करने की बात कही।
सचिव श्री अवधराम साहू द्वारा श्रमिक परिवार को केन्द्र से छुट्टी पश्चात अपने घर मे 14 दिवस तक होम क्वारेन्टाइन में रहने व लॉक डाउन के नियम का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई।
क्वारेन्टाइन केन्द्र प्रभारी उमेश गोस्वामी द्वारा क्वारेन्टाइन केंद्र में 14 दिवस पश्चात छुट्टी कराए जाने का प्रमाण पत्र सौंप कर विधिवत रूप से प्रवासी परिवार को विदाई दी गई।
ज्ञात हो कि वर्तमान में क्वारेन्टाइन केन्द्र चन्देरी में 83 प्रवासी मजदूर हैं जो कि अधितम समय से एक परिसर में रहने के कारण आत्मिय रूप से जुड़े हुए हैं, इसीलिए जहाँ एक ओर घर इतने लंबे समय के बाद घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी, वहीं दूसरी ओर अपने श्रमिक सांथियो से बिछड़ने की टीस भी नज़र आ रही थी।