सन्नी यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर की पहल से जांजगीर-चाँम्पा जिले के बच्चे जो राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए सभी बच्चो को भूपेश सरकार के अगुवाई में लेने पहुँच रही है 75 बसें।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने कोरोना फाइट्स ग्रुप में जांजगीर जिले के बच्चों को कोचिंग करने कोटा राजस्थान में लॉक डाउन कोरोना वायरस के संक्रमण में फंसे हुए है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अगुवाई मे हजारो की संख्या में अध्ययन रत विद्यार्थियों को लेने के लिए लगभग 75 बसें कोटा राजस्थान पहुंच रही है। जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने जिला जांजगीर चांपा के 81 अध्ययनरत विध्धर्थियो की सूची जिला कलेक्टर श्री जनक पाठक को सौंपी गई थी।यहाँ के बच्चे सक्ती,मालखरौदा,चंद्रपुर,डभरा,जैजैपुर,हसौद,जांजगीर,चाम्पा, पामगढ़, शिवरीनारायण, बलौदा, नवागढ़, बम्हनीडीह, सहित सभी जिला भर के क्षेत्रों के बच्चों की ग्रुप बनाया गया और वॉटसअप में सभी बच्चों को एकजुट करके सबकी जानकारी हासिल किया गया।और तत्काल इसकी सूची मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन को सौंपी गया।तत्पश्चात सरकार के द्वारा संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस ओर ठोस कदम उठाते हुए आज ही छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने के लिए कोटा राजस्थान बस रवाना कर दी गई है।डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर के सार्थक प्रयास से बच्चे के परिजनों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही अब जल्द ही छात्र अपने घरों में आकर परिजनों से मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस अगुवाई करने के लिए जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने श्री पी.एल.पुनिया एवं मोहन मरकाम एवं राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस सहरानीय प्रयास के लिए जिले वासियों ने भी आभार व्यक्त किया है।