कस्तूरी साहू की रिपोर्ट
बलौदा बाजार छत्तीसगढ़। भाटापारा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर भाटापारा शहर मंडल के उपाध्यक्ष एवं मुंशी स्माइल वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम यादव ने आज भाटापारा नगर के अंतर्गत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एकजुट होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश गुना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया है।
भाटापारा के नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस संकट क्षण में आप सभी पूरे वारियर्स मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं ।
आपके साहस निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय ही भारत को इस विषम परिस्थिति में सही रास्ते पर रखा हुआ है। अपनी चिंता ना करते हुए, आपने एक अधिकारी डॉक्टर नर्स पर मेडिकल सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, मितानिन दीदी, बैंक कर्मचारी द्वारा सरकारी सेवाओं में जुड़े कर्मी के रूप में यह सुनिश्चित किया है कि हम सुरक्षित रह सके और सभी की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो। युद्ध जैसी परिस्थितियों में आपकी कर्तव्यनिष्ठा प्रेरणादाई रही है। हम आपके योगदान साहस और सेवा के लिए हृदय से आपका अभिनंदन करते हैं। आपकी कर्तव्य और निष्ठा के समक्ष हम नमस्कार हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप निस्वार्थ सेवा के कारण हमारा भाटापारा छत्तीसगढ़ बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा।
उक्त आशय का आभार पत्र आज भाटापारा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेंद्र राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार द्विवेदी ,तहसीलदार तिवारी भाटापारा शहर निरीक्षक बीएमओ राजेश अवस्थी, श्रीमती अंकिता शर्मा आईपीएस ,आशीष तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भाटापारा सुरेंद्र वर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक ,श्रीमती गायत्री यदु, श्रीमती पार्वती वर्मा ,सरोज सुपरवाइजर, कुमारी अजीता, के ए एन एम श्रीमती मीरा साहू, श्रीमती धनेश्वरी सेन मितानिन, कपिल मानिकपुरी सुपरवाइजर बल्लू ,थानेश्वर ,श्रीमती रानी एडवांस सफाई कर्मी पवन डगर कलीराम देवदास कोटवारश्रीमति एम.जयाराव श्रीमति चमेली मानिकपुरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला देवदास, स्वक्षता दीदी श्रीमती सरोज यादव अध्यक्ष स्वच्छता दीदी संघ गणेशराव पंप चालक श्रीमती ललिता मिश्रा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग भाटापारा सहित शहर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आभार पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।