सन्नी यादव की रिपोर्ट
लॉक डाउन के चलते Kota में फँसे बच्चों को लाने बस रवाना लाया जा रहा है । छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री बघेल की पहल
रायपुर, 24 अप्रैल 2020 को कोटा, राजस्थान में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75 बस रवाना कर दी है । छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर दी जानकारी ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा ।
प्रदेश सरकार ने सभी जिला स्तर में कलेक्टरों को बच्चों की स्थित और संख्या पर काम करने के निर्देश दिए थे । पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 18 हजार विद्यार्थी अपने-अपने घर जा चुके हैं ।
75 बसों में लाये जा रहे बच्चों के पलकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उनके बच्चे कोरोना वायरस की इस महामारी में मुख्यमंत्री के प्रयासों से अब घर वापस आ सकेंगे ।