कस्तूरी साहू की रिपोर्ट
बालोदा बाजार– विगत 25 मार्च 2020 से प्रदेश में लाकडाउन चला रहा है लाकडाउन में पूण रूप से शराब बंद होने पर इस अवधि में आज तक शराब नही पीने से प्रदेश में किसी प्रकार की हानि नहीं हुआ है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता है जिला साहू सघ बालोदा बाजार कि प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए जनहित में प्रदेश में पूण रूप से शराब बंदी करने की कृपा करें।