सन्नी यादव की रिपोर्ट
रायपुर छत्तीसगढ़। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देर शाम सागौन बंगले पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं श्री जोगी की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु जोगी और पुत्र श्री अमित जोगी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा स्व जोगी जी का अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर सी एम भूपेश बघेल ने प्रदेश में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इन दिनों कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे और स्वर्गीय श्री अजित जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा । शनिवार को अजित जोगी जी की पार्थिव देह सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगी, फिर कोटा रतनपुर केंदा मार्ग से होते हुए गृहग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुंचेगा, सेनेटोरियम (मरवाही विधानसभा) में अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।