रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
पचपेड़ी पुलिस की दिख रही है उदासीनता
न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकार को जातिसूचक गाली के साथ-साथ जान से मारने की धमकी । देने वाली ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच रामलाल केवट के पचपेड़ी पुलिस इतनी मददगार बनी हुई है कि एक हफ्ता होने को है लेकिन अभी तक पीड़ित पत्रकार का रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि दिनांक 25/04/20 को
मस्तूरी जनपद क्षेत्र के जोंधरा परीक्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत बसंतपुर में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच रामलाल केवट स्वयं उपस्थित होकर कार्य को करवा रहा था लेकिन देश प्रदेश में लगे लाकडाउन व करोना महामारी के संक्रमण के लिए कोई रोकथाम के लिए कोई प्रकार की उपाय नहीं किया गया था। मनरेगा कार्य में काम कर रहे लोगों ने पत्रकार को फोन कर सूचना दिया कि ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच लोगों के द्वारा मनरेगा कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस के बिना पालन किए और ना ही किसी भी मनरेगा मजदूर को मास्क का वितरण किए बगैर कार्य करवा रहे हैं।
सूचना मिलने पर पचपेड़ी क्षेत्र के पत्रकार रूपचंद राय ने न्यूज़ कवरेज करने ग्राम पंचायत बसंतपुर गया हुआ था। और मनरेगा के तहत कार्य कर रहे लोगों का फोटो खींच रहा था जिसे देख ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच रामलाल केवट ने पत्रकार रूपचंद राय को धमकाते हुए जातिसूचक गाली देते हुए हाथ पैर तोड़ देने वह जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की करने लगा।
जिस समस्या को लेकर पत्रकार रूपचंद राय ने पचपेड़ी थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसे पचपेड़ी पुलिस संज्ञान में तो लिए मगर आज तक कोई भी प्रकार की उचित कार्रवाई नही हुए हैं।
पत्रकार रूपचंद राय की बताए अनुसार उनके द्वारा किए गए शिकायत को पचपेड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राजपूत देख रहे हैं जिसकी संबंध बसंतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल केवट से बहुत ही अच्छे हैं इसलिए सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राजपूत उचित करवाहीं ना कर के प्रार्थी को राजीनामा करवाने में लगे हुए हैं।
प्रार्थी पत्रकार ने पचपेड़ी थाना टीआई एमडी आनंत से बात किए तो थाना प्रभारी एमडी अनंत भी बसंतपुर सरपंच के मददगारी करते हुए लाक डाउन का बहाना बताकर कार्यवाही को आगे बढ़ाने के बजाय गोल मटोल बातों से उलझा रहे हैं। जिससे परेशान होकर पचपेड़ी परीक्षेत्र के पत्रकार रूपचंद राय के साथ मस्तूरी क्षेत्र के और अन्य पत्रकारगण पचपेड़ी थाना के खिलाफ में शिकायत लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की रणनीति बना रहे हैं।
इस खबर को पढ़िए???
सरपंच ने दिखाया पत्रकार पर दबंगई पचपेड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज