सन्नी यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। आज नगर पंचायत जैजैपुर में एम.पी.से चूड़ी बेचने आये हुए 7 परिवार जो 40 व्यक्ति है। 1 माह से फंसे हुए है जिनके पास खाने के लिए चावल की कमी हों जाने पर जिलाध्यक्ष को जैसे ही पता चला कि इन व्यक्तियों को चावल अति आवश्यक है। वैसे ही उन्होंने इस बात को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपने पूरे जैजैपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ आधा क्विंटल चावल दिया गया। और डॉ.चन्द्राकर ने कहां आगे कमी पड़ने पर कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। मौके पर उपस्थित कांग्रेस के टीम के द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी-अध्यक्ष- श्री अमर सिंह बनाफर, जिला-महामंत्री-बलराम चन्द्रा ,जिला-पंचायत सदस्य-प्रतिनिधि-(राजेश कुमार लहरें , पार्षद-राकेश कुमार अग्रवाल,गीता राम साहू, मनोज अग्रवाल, राहुल शर्मा,भातमाहुल-सरपंच-विजय चन्द्रा, भोथिया सरपंच-राकेश चन्द्रा,नकुल चन्द्रा, कोमल चन्द्रा,कमलेश चन्द्रा,दुर्गेश चन्द्रा, प्रतिनिधि- अनिल रत्थु चन्द्रा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।