सन्नी यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष माननीय रमेश यदु जी द्बारा दिनांक:-26-04-2020 , दिन रविवार ,लगभग 4 बजे प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारियों , जिलाध्यक्षों एवं समाज प्रमुखों के साथ सामाजिक विषय पर चर्चा किये ,वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण समाज के निम्न तबके के मदद करने जो प्रदेश से बाहर जीवन यापन हेतु गये लोगों की जानकारी कर प्रदेश ईकाई की जानकारी देने सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों कि सूची बनाने जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका , जनपद पंचायत , जिला पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष तथा नगर निगम के महापौर , सभापति नाम , पता , मोबाईल नंबर सहित जानकारी एक माह के अन्दर प्रदेश कार्यालय को भेजने तथा मई माह में आयोजित लाठी रैली जिसे कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण स्थगित किया गया है उक्त कार्यक्रम को आगामी जनवरी 2021 में करने पर विचार विमर्श किया गया एवं इसकी तैयारी के लिए सभी जिला पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं से निवेदन किया , सभी जिलों एवं विकासखंडों में नये सिरे से गठन कर और अधिक प्रभावशाली बनाने जैसे विषय पर चर्चा किया गया ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाऊन होने के स्थिति में सामाजिक संगठन का कार्य सुस्त हो गया था इस पर नजर रखते हुऐ प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशन में प्रान्तीय मीडिया प्रभारी तपेश्वर सिंह यादव ,कुंजलाल यादव के माध्यम से आज वीडियो कान्फ्रेंस बैठक आयोजन करने कि बात कहीं जिससे सुस्त संगठन में जान आ गई उक्त वीडियो कान्फ्रेंस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग प्रथम पाली में 67 एवं द्वितीय पाली में 7 4 लोगों ने लोग ने भाग लिया तथा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ आगे बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने कि बात कहीं इस बैठक में प्रमुखरूप से बीजापुर जिला से राजेश यादव ,सदाशिव यादव ,दंतेवाड़ा जिला से रहिमन यादव ,कोंडागांव जिला से तीरथ यादव ,बिरस राम यादव , नारायणपुर जिला से अशोक यादव ,कांकेर जिला से सुदामा यादव ,गरियाबंद जिला से केनु राम यादव ,यशवंत यादव ,सुशील यादव ,बलौदाबाजार जिला से सुरेश यदु ,तरुण यादव ,विजय यादव ,धनु राम यादव ,बिलासपुर जिला से रामचन्द्र यादव ,देवेन्द्र यादव ,मनोज यादव ,जांजगीर जिला से सन्नी यादव ,कु.मंजू यादव ,कवर्धा जिला से रामकुमार यादव ,लालू यादव , मुंगेली जिला से दोषम यादव ,डॉ.दिनेश यादव ,कोरबा जिला से अनूप यादव , चौवा राम यादव ,रायगढ़ जिला से शिवशंकर यादव ,महेश्वर प्रसाद यादव ,शरद यादव ,दिनेश यादव ,जशपुर जिला से जगेश्वर लाल यादव ,रवि यादव ,मनबोध यादव ,सुरेश यादव ,पवन कुमार ,कु.गंगोत्री यादव , बलरामपुर जिला से ललन यादव ,राम यादव ,सरगुजा जिला से देवनारायण यादव ,अटल यादव , आनंद यादव ,सूरजपुर जिला से रमाकांत यादव ,संजय यादव ,कुंज लाल यादव ,राजाराम यादव ,कोरिया जिला से रेवा यादव , रामसजिला यादव ,हरीश यादव ,गौरैला-पेण्ड्रा जिला से दुर्गेश यादव ,राजनांदगांव जिला से अशोक यादव ,बेमेतरा जिला से हेमकान्त यादव ,किशन यादव गंडई ,महासमुंद से राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में उत्साह के साथ प्रदेश भर से कई युवाओं ने भाग लिया । इस कान्फ्रेंस से सर्व यादव समाज के सभी पदाधिकारियों कष्ट मुफ्त से प्रदेशाध्यक्ष के प्रति कृत्यज्ञयता व्यक्त किये , इस कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव ने सभी पदाधिकारियों से कोरोना पीड़ितों को हर सम्भव सहायता करने कि अपील किये और सभी जिलों से बाहर जीवन यापन करने के लिए कमाने गये मजदूरों एवं अध्ययन करने गये छात्रों के सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय भेजने का भी अपील किये । अंत में श्री यदुजी ने सभी सामाजिक बन्धुओं को वीडियो कान्फ्रेंस मीटिंग में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिये और सभी से आगामी बैठक में समय पर सभी पदाधिकारियों के साथ वरिष्ट सामाजिक बन्धुओं को भी हिस्सा लेने के लिए निवेदन किये ।