ईशांत सूदन की रिपोर्ट
कठुआ : जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर बैंक लिमिटेड में हुए नौकरियों के घोटाले के सामने आती ही भाजपा की असली सूरत भी जम्मू के लोगों के सामने आ गयी।जो भाजपा खुद को जम्मू के लोगों का हितैषी बताती थी उसी भाजपा ने जम्मू के युवाओं के भविष्य को अपनी कुर्सी की भेंट चढ़ा दिया। भाजपा ने जम्मू संभाग को बराबर हक देने का सपना दिखा कर इस रियासत को भी तोड़ दिया और इसी भाजपा के केंद्रीय मंत्री जम्मू के युवा के साथ बतमीजी पे उतर आये हैं।उक्त बातें जिला कांग्रेस कठुआ के मीडिया इंचार्ज अनिल भारद्वाज ने अपने एक साक्षात्कार में कहीं। भाजपा पर तंज कसते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा कि ये वही भाजपा के नेता है जो चुनावों के समय घर घर जाते हैं और अब जब वह केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं तो वह अपने वोटरों की शरेआम बेइज्जती करते हैं।उन्होंने डॉ जिंतेंद्र सिंह पर हमला करते हुए कहा कि जनाब अगर आप जम्मू के युवाओं को नौकरी और 4जी नेटवर्क नहीं दे सकते तो कम से कम उन्हें गालियाँ भी मत दो,क्योंकि अपने नेता से सवाल करने का हक हर एक वोटर को होता हैं।उन्होंने जम्मू कश्मीर बैंक में हुए नौकरी घपले को लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका अपना बन्दा ही उनकी पोल खोल गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब जम्मू का युवा जाग चुका है ,वह अब भाजपा के असली चेहरेको पहचान चुका है और अब भविष्य में इन नेताओं को चुनने वाली ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।