अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में स्थित जिंदल माइंस किसानों की समस्याओं को देखते हुए माइंस मे एकत्रित बारिश के पानी को खेत में छोड़ा जिसे किसान बहुत खुश हैं|
मौसम की मानें तो कुछ दिनों से बारिश होना बंद हो गई है इससे किसानों की मुश्किले बढ़ते नजर आ रही है, खेत सूख रहे थे, किसानो समस्यायो को देखते हुए जिंदल माइंस प्रबंधन द्वारा 2 दिन के अंदर में माइस मे बारिश से एकत्रित हुए पानी को खेत में छोड़ा जिससे किसानो की समस्या कम हुई है और खुश होते हुए जिन्दल कंपनी को धन्यवाद दिए |इसके अलावे
ग्राम पंचायत गोडाडिह मे तालाब गहरीकरण,गोडाडीह से चिल्हाटी जाने वाले रोड में मुरूम भराइ और वृक्षारोपण जैसे सराहनीय कार्य कंपनी द्वारा किए जा रहे हैं तथा ग्राम पंचायत की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास हो रहा है।
आस पास के गांवो में भी बहुत से विकास के कार्य कंपनी द्वारा किए जा रहे है जिस से गांव वाले बहुत संतुष्ट है।
इस तरह के काम को देखते हुए आस पास के रहवासीयो मे साकारात्मक रूझान पाया जा रहा है