हरिश साहू की रिपोर्ट
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर विकास खण्ड पेण्ड्रा के प्राथमिक शाला कंचनडीह के प्रधान पाठक राम प्रताप ओट्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आज दिनांक 02.08.2021 को शाला प्रवेश उत्सव के दौरान समय 1.45 पर पाया गया कि आपके संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यान्ह भोजन के बर्तन की साफ सफाई करते पाये गये है। जबकि संस्था में मध्यान्ह भोजन हेतु रसोईया कार्यरत है एवं मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह द्वारा संचालित कराया जा रहा है।
नया भारत दर्पण समाचार को मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने आगे कहा है कि बच्चों के द्वारा बर्तन की साफ सफाई के दौरान आप शाला में उपस्थित रहे है एवं उक्त घटना आपकी उपस्थिति में घटित हुई है। इसी प्रकार आपके शाला परिसर में बच्चों के द्वारा आपस में झगड़ते हुये एवं कोविड-19 का पालन न करते हुये फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं।
शाला प्रवेश उत्सव जैसे महत्वपूर्ण दिवस पर आपके संस्था में इस प्रकार की घटना आपकी उपस्थिति में घटित होने से जिले की छवि धूमिल हुई है, जो कि आपके गैर जिम्मेदाराना शासकीय कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रकट करता है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आपका उक्त कृत्य छ० ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत है।
अतः उपरोक्त के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तत्काल पश्चात् लिखित में इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने एवं सतोषप्रद न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।