अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी ग्राम पंचायत वेद परसदा मस्तूरी कृषि विभाग के द्वारा अरहर के बिज एवं गोधन खाद का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत वेद परसदा के अटल चौक स्थित पर ग्राम पंचायत वेद परसदा, मुड़पार,व सरावां के किसानों को R.E.O सुशीला बंजारे की उपस्थिति में किसानों को निशुल्क बीज एवं खाद वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति दामोदर कांत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी टंडन, अशोक दिनकर, के साथ-साथ आरईओ सुशीला बंजारे, रमा शुक्ला, नरसिंग पटेल, रामसेवक, भाऊ राम ,राम लाल,क्लेशराम ,सहसराम, पितांबर, संतोष, शंकर, दुकाला, भागीरथी, दिलहरण, मनहरण, परदेसी, राजेंद्र, किसान उपस्थित रहे।