जयंत साहू टेलर्स का आकस्मिक निधन।

 | 
जयंत साहू टेलर्स का आकस्मिक निधन।

डिलेश्वर प्रसाद साहू

धमतरी - ग्राम कोलियारी निवासी जयंत साहू टेलर्स का आकस्मिक निधन हो गया वो ब्लॉक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू के चाचा एवं हुबलाल साहू, नन्दकुमार साहू, खेमन साहू के भाई, गुलशन कुमार, दीपांशु साहू के पिता जी थे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे, भरत नहर, लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू,जनपद सदस्य परमेश्वरी महेंद्र साहू, मनीष सोन, ईश्वर साहू, गैंद लाल साहू, इंद्रजीत साहू, कुलेश्वर साहू एवं ग्रामीण जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।