संगीता की रिपोर्ट
झारखंड-एंटी करप्सन ब्यूरो की पलामू शाखा ने जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार और जिला कल्याण कार्यालय के सहायक मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया है। मनोज कुमार को कार्यालय कक्ष में 20 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार करने के लिए एसीबी की टीम ने शक के आधार पर डीडब्लूओ सुभाष कुमार को भी हिरासत में ले लिया है। फिलवक्त कार्रवाई जारी है। दोनों के आवास की भी जांच एसीबी की टीम ने की। इस क्रम में 2.83 लाख रुपये प्रारंभिक तौर पर बरामद होने का मामला सामने आया है। एसीबी की टीम फिलवक्त दोनों को अपने कार्यालय में ले गयी है जहां फिलवक्त पूछताछ चल रही है।