हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की तबीयत बिगड़ी
मनोज उनियाल की रिपोर्ट शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते उनके फैमिली डाक्टर ने उनका चैकअप किया। उन्होंने सीएम को आईजीएमसी जाने की सलाह दी। इसके बाद गुरुवार देर शाम उन्हें तुरंत आईजीएमसी लाया गया, जहां तमाम नामी डॉक्टरों का अमला मौके पर जुट गया। इनमें मेडिकल
Fri, 10 Jan 2020
| 
मनोज उनियाल की रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते उनके फैमिली डाक्टर ने उनका चैकअप किया। उन्होंने सीएम को आईजीएमसी जाने की सलाह दी। इसके बाद गुरुवार देर शाम उन्हें तुरंत आईजीएमसी लाया गया, जहां तमाम नामी डॉक्टरों का अमला मौके पर जुट गया। इनमें मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर जनक के अलावा मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉक्टर मुकुल व मेडिसिन स्टोर अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता खासतौर पर मौजूद रहे। डाक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उनका एमआरआई करवाना सही समझा। डाक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री की एमआरआई रिपोर्ट ठीक आई है। ठंड के चलते उन्हें यह पीठ दर्द हुआ है। इसके चलते मुख्यमंत्री की फीजियोथैरेपी भी की गई है। मुख्यमंत्री को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।