हरियाणा सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है – सांगवान

प्रवीन गुलाटी की रिपोर्ट
फरीदाबाद हरियाणा। सांगवान खाप के प्रधान दादरी से विधायक व पशुधन आयोग हरियाणा के चेयरमैन सोमवीर सिंह सांगवान ने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है और लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैl सेक्टर 65 बल्लभगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र फौजदार के निवास पर पहुंचे सोमबीर सिंह सांगवान का सबरजीत सिंह फौजदार. रविंद्र फौजदार, जीतराम फोगाट ,किशन चहल, जगत सिंह राणा, जगबीर फोगाट, शैलेंद्र चौधरी, विनोद डागर, कृष्णपाल आजाद, उदय सिरोही, कुमर सिंह, संजय रावत, राजू धारीवाल ,राहुल डागर, व संजय रावत ने बुके व गुलाब का फूल देकर देकर उनका स्वागत किया और आज के परिवेश में सामाजिक व राजनीतिक विषय पर चर्चा की, सोमवीर सिंह सांगवान ने कहा की राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था को सही मायनों में बनाए रखना चाहिए l आपसी भेदभाव समाज में नहीं रखना चाहिए और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए l कई बार देखने में आता है कि राजनीतिक व्यवस्था के चलते सामाजिक व्यवस्था पर विशेष प्रभाव पड़ता है हमें समाज को सुदृढ़ और मजबूत बनाकर अपने भाईचारे को कायम रखना है बरोदा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों की मांग है उम्मीदवार वहीं से होना चाहिए l स्थानीय लोग बाहरी उम्मीदवार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते l
पार्टी कार्यकर्ता रविंदर फौजदार ने कहा की सोमवीर सांगवान समाज में एक विशेष पहचान रखते हैं सामाजिक व पंचायती आदमी है अपनी बात को यह बहुत सोच समझ कर रखते हैं और लोगों के हितों के लिए ही कार्य करते हैं और यही कारण है कि सम्मान के साथ इनकी बात हो बहुत महत्व दिया जाता है l इस अवसर पर सांगवान खाप के सचिव नरसिंह डी पी ,रविंद्र सिंह सांगवान, राजकुमार सांगवान ने भी अपने विचार रखे और लोगों को अनेक महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया l