भाजपा के तीन नेताओं की गोली मार कर हत्या

अरमान अली की रिपोर्ट
जम्मू । आतंकियों ने आज रात कश्मीर में भाजपा के तीन नेताओं की गोली मार कर हत्या कर दी है। इनमें एक युवा मोर्चा के महासचिव हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के योर काशीपोरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव फिदा हुसैन को अन्य दो साथी नेताओं समेत गोली मार दी गई। फिदा हुसैन ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य भाजपा नेताओं की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मारे गए 2 अन्य भाजपा नेताओं की पहचान उमर रमजान हजाम तथा वसीम अहमद के तौर पर की गई है। भाजपा के कश्मीर के मीडिया इंचार्ज मंजूर बट ने इन हत्याओं की पुष्टि की है। हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेजा गया। आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा गया है।