तबाही की आग में नाश हुआ घर बार
ऋषि कुमार की रिपोर्ट कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित शीशामाटी में शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब मकान का एक कमरा आग की भेंट चढ़ गया। इससे कमरे में गहनों समेत रखी नकदी और कपड़े भी राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की
Sat, 21 Mar 2020
| 
ऋषि कुमार की रिपोर्ट
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित शीशामाटी में शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब मकान का एक कमरा आग की भेंट चढ़ गया। इससे कमरे में गहनों समेत रखी नकदी और कपड़े भी राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुलगती लपटों पर काबू पाकर साथ लगते घर बचा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।