राजेश कुमार की रिपोर्ट
चंडीगढ़।महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर पंजाब में सियासत गर्माती जा रही है। तीन दिन में 297 श्रद्धालु पॉजिटिव आ चुके हैैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के बाद अब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से श्रद्धालुओं की वापसी के प्रबंधों में लापरवाही के लिए सिख समुदाय से माफी मांगने को कहा है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को संकीर्ण राजनीति न करने की सलाह दी है।
शहीद फेरुमान अकाली दल के अध्यक्ष, महंत जसवीर दास ने कहा है कि सरकार अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय श्रद्धालुओं को बलि का बकरा बना रही है। श्रद्धालुओं ने सभी नियमों का पालन किया है। पंजाब आने से पहले नांदेड़ में भी उनकी जांच हुई थी। उन्होंने कहा कि जब सभी की जांच नांदेड़ साहिब में हो गई थी और वे ठीक थे तो अचानक पंजाब में घुसते ही पॉजिटिव कैसे हो गए। लगभग ऐसा ही बयान नांदेड़ में लंगर साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा बलविंदर सिंह ने भी दिया है। पंजाब लौटे सभी श्रद्धालु लंगर साहिब गुरुद्वारा में ही ठहरे हुए थे।
सवाल यह भी है कि अगर नांदेड़ से चलने से पहले सभी श्रद्धालु ठीक थे तो बठिंडा में ग्रीन जोन में दाखिल होने पर उन्हें कोरोना ने कैसे चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं, नांदेड़ ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का एक भी मामला नहीं है, जबकि नांदेड़ महानगर पालिका क्षेत्र में सिर्फ तीन पॉजिटिव केस हैैं।
आशंका यह भी है कि नांदेड़ से पंजाब लौटते समय श्रद्धालु जहां कहीं रास्ते में रुके हैं वहां से पीडि़त हो गए हों। इंदौर में श्रद्धालुओं के लिए वहां की श्री गुरु सिंह सभा ने लंगर की व्यवस्था की थी, लेकिन सभा के प्रधान मनजीत सिंह भाटिया का कहना है कि लंगर के दौरान पूरी सतर्कता बरती गई थी।