नई दिल्ली, पिछले 15 दिनों में शाहदरा जिला पुलिस पर दो बार गोलियां चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की पहचान गाजियाबाद के एसएलएफ वेद विहार निवासी इरशाद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस ने घायल हालत में इसे पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, ताले तोड़ने के औजार व छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बदमाश 12 केस में वांछित चल रहा था, इसके खिलाफ पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं। जांच में रोकने पर भाग रहे थे तीनों अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त गुगुलोथ अमृथा ने बताया कि गत 25 जून को पुलिस की एक टीम गांधी नगर के कांति नगर में गश्त कर रही थी।टीम को एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध दिखे, जांच के लिए उन्हें रोका तो वह भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो इरशाद ने अपने साथी शहजाद और तालिब के साथ मिलकर टीम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही गोली टीम को नहीं लगी, पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। लेकिन, बदमाश मौके से फरार हो गए। लोनी में पहुंचते ही पुलिस पर कर दी फायरिंग इसके बाद में टीम लोनी में इनके ठिकाने पर पहुंची, टीम को देखते ही बदमाशों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने शहजाद को दबोच लिया। शहजाद के पास से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात वेद विहार स्थित इरशाद के घर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी, एक गोली थानाध्यक्ष संजय भारद्वाज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी, सिपाही सचिन ने जवाबी फायरिंग करते हुए इरशाद के पैर में गोली मारी।