महफ़िल ए तहज़ीब के तहत तहज़ीब चैनल के देहली करोलबाग स्टूडियों मैं रिकॉर्ड हुए खूबसूरत मुशायरे मैं शायर शादाब जफर शादाब ने पेश की रुमानी ग़ज़ले रिकॉर्ड हुआ मुशायरा प्रसारण जल्द……
25 फरवरी को देहली करोलबाग बाग में वाके तहज़ीब चैनल के स्टूडियों मैं प्रोग्राम महफ़िल ए तहज़ीब के तहत नजीबाबाद के मशहूर व मारुफ़ शायर शादाब जफर शादाब ने खूबसूरत कलाम पेश कर मौजूद शौअरा ए कराम अपनी रूमानी ग़ज़लों पर खूब दाद हासिल की.मुशायरा आने वाले सनीचर के दिन तहज़ीब चैनल से रात 10:30 मिनट पर प्रसारित किया जायेगा।
इस मुशायरे में शादाब ज़फ़र शादाब के अलावा हकीम सुलेमान तूर साहब, सय्यद अली अब्बास नौगांवी,एन.मीम.कौसर,जौहर नकवी,मोहतरमा सुमन बहार साहिबा,सलीम फरीदी भी अपना कलाम पेश करेंगे