जम्मू ब्यूरो रिपोर्ट
नया भारत दर्पण प्लेटफार्म हर कठिन घड़ी में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के प्रयासों को बल देने की कोशिश में शामिल रहता है। करोना वायरस के फैलने से पूरा संसार त्रस्त है। जहां कहीं से भी वायरस की त्रासदी से मुकाबले को लेकर कोई सार्थक संदेश मिलता है, नया भारत दर्पण मीडिया प्लेटफार्म संकट की इस घड़ी में उसे जनता तक पहुंचा रहा है। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर यू टी के जम्मू सूबा की स्कूली शिक्षा विभाग की निदेशक महोदया अनुराधा गुप्ता के संदेश को नया भारत दर्पण web मीडिया पोर्टल आवाम तक पहुंचा रहा है।
शुक्रिया
नया भारत दर्पण