हमारे देश में 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भारत को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता मिल सकी थी। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सिर्फ भारत ही इकलौता ऐसा देश नहीं है, जहाँ 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है। दरअसल भारत समेत दुनिया के अलग-अलग 4 देशों में 15 अगस्त के दिन ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, जिसकी वजह से यह तारीख 4 विभिन्न देशों के लिए देशभक्ति, गौरव और संघर्ष का प्रतीक बनी है। तो आइए जानते हैं कि इन 4 देशों में किन-किन का नाम है।
नॉर्थ और साउथ कोरिया
एशियाई नक्शे में आने वाले नॉर्थ और साउथ कोरिया में 15 अगस्त को आजादी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे साल 1945 में जापान की गुलामी से आजादी मिली थी। उस वक्त सिर्फ कोरिया देश हुआ करता था, जिसे अमेरिका और सोवियत संघ की आर्मी ने मिलकर जापान की गुलामी से आजाद करवाया था और इसके बाद साल 1948 में इस देश का बंटवारा हो गया, जिससे नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया का जन्म हुआ।
बहरीन
मीडिल ईस्ट में मौजूद बहरीन देश में भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, इस देश पर ब्रिटिश शासकों का कब्जा था। पर लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1971 को बहरीन अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ, इसलिए यहाँ 15 अगस्त को आजादी के दिन के रूप में सेलिब्रेट करा जाता है।
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
रिपब्लिक ऑफ कांगो में भी भारत की तरह 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है जो एक लंबे समय से फ्रांस का हिस्सा था। पर 15 अगस्त 1960 को कांगो ने फ्रांस से स्वतंत्र होने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद इसे रिपब्लिक ऑफ कांगो के नाम से इसे जाना जाता है।
लिकटेंस्टीन
दुनिया में क्षेत्रफल के हिसाब से छठें सबसे छोटे देश के रूप में जाने जाना वाला लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को आजादी दिवस ही मनाता है, जो लंबे समय तक जर्मनी के अधीन हुआ करता था। पर साल 1940 को लिकटेंस्टीन ने आजादी का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से यहाँ पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में सेलिब्रेट भी किया जाता है।